Nicky Yadav
दुनिया की इकलौती ऐसी जहरीली नोटबुक जिसे अगर किसी ने छू लिया तो उसकी मौत पकी है।
कई सालों से इस नोटबुक को तालों में बंद करके रखा गया है। दरअसल ये नोटबुक मशहूर वैज्ञानिक मैरी क्यूरी की है।
मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी ने साल 1898 दो नए रेडियोएक्टिव पदार्थ की खोज की थी।
पहले लोगो को मालूम नहीं था की रेडियोएक्टिव खतरनाक है। मेरी क्यूरी यह मटेरियल को अपनी पॉकेट में लेकर घूमती थी।
साल 1934 में जब मैरी क्यूरी की मौत हुई तो उनके शरीर में इतना रेडिएशन था कि उनकी बॉडी लेड लाइन ताबूत में बंद करके रखी गई थी।
मैरी क्यूरी ने जो पेन पेपर दवात इस्तेमाल किए थे वो आज तक रेडियो एक्टिव हैं।
मैरी की नोटबुक में सबसे ज्यादा रेडिएशन पाया गया है और इस नोटबुक को फिलहाल फ्रांस की नेशनल लाइब्रेरी में रखा गया है।