हवाई जहाज़ असमान में कैसे ढूँढता है रास्ता

Nicky Yadav

आपके दिमाग में कभी न कभी यह ख्याल जरूर आया होगा कीआखिर एरोप्लेन आसमान में रास्ता कैसे खोज लेते हैं।

दरअसल यह होता है, HSI यानी कि Horizontal Situation Indicator की मदद से और किस ऊंचाई और किस रास्ते को पकड़ पर उड़ना है।

यह बात टेक ऑफ के समय एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी कि एटीसी पायलट को बताता है।

जब विमान उड़ रहा होता है तो रास्ते में बीच में कई एयरपोर्ट स्टेशन आते हैं और इन्हीं स्टेशन के सहारे बात करते हुए और निर्देश लेते हुए विमान के पायलट को प्लेन उड़ाना पड़ता है।

किस दिशा में कितनी ऊंचाई पर उड़ना है यह निर्देश रास्ते के एयरपोर्ट बताते हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में उड़ने वाले सभी विमानों की स्थिति उन्हें पता होती है।

जो दिशा और जो ऊंचाई पायलट को बताई जाती है पायलट को उसी का पालन करना पड़ता है और इस काम में एचएसआई तकनीक उसकी मदद करती है।

भारत का अमीर जिससे अंग्रेज और मुगल भी लेते थे कर्ज