बिहार के गाँव वालों ने नेता को दिया ऑफर, सुन के हो जाओगे हैरान !

Nicky Yadav

"बंदर भगाओ और वोट पाओ " इन लोकसभा चुनावों में कोई जाति के नाम पर वोट मांग रहा है तो कोई मोदी के नाम पर वोट मांग रहा है।

लेकिन बिहार के गांव के लोगों ने खुद ही नेताओं के सामने एक मस्त ऑफर रख दी है।

सिरसा जिले के बनगांव में बंदरों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि किसान अगर अपने खेत में कोई फसल लगाते हैं तो बंदर उनके पूरे खेत को बर्बाद कर देते हैं।

इतना ही नहीं इनके घर पर भी अगर कोई पौधा लगा होता है तो ये बंदर उन पौधों को निचोड़ कर तोड़ देते हैं।

बंदरों की उछल कूद का आलम यह है कि यहां के लोगों का ज्यादातर समय बंदरों को भगाने में ही चला जाता है।

इस गांव के हर इंसान के हाथ में गुलैल और एयर गन रहती है, खेतों के अलावा कुछ बंदर लोगों के घरों में घुसकर वहां पर भी उछल कूद करके घरों को तहस नहस कर देते हैं।

ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने सभी पार्टियों के नेताओं को ये ऑफर दे दिया है कि जो कोई भी गांव में तबाही मचाने वाले बंदरों का बंदोबस्त करेगा, वोट उसी को मिलेगा।

लेकिन यह सब चुनावों से पहले करना पड़ेगा, चुनावों के बाद नहीं ,क्योंकि झूठे वादे सुनसुन के वो लोग भी होशियार हो गए हैं।

आखिर Titanic जहाज कैसे डूबा? असली वजह आयी सामने