झारखण्ड में एक बड़ी दुर्घटना: सड़क हादसे में 3 युवक की मौत, 2 युवक की तो इसी महीने होने वाली थी शादी

Kumar Anil
3 Min Read
Image Source: Google/Image Edited By Canva

Garhwa Road Accident: झारखंड में हुए इस सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार थे तीन युवक। वे अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे थे और मृत्यु भोज में शामिल होने वाले थे, लेकिन इस दुर्दशा में उनका दुर्भाग्यपूर्ण सामना हुआ।गढ़वा, झारखंड: गढ़वा जिले में रफ्तार के कहर ने एक दुखद घटना का दृश्य प्रस्तुत किया है। एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

इस हादसे का दुखद पहलू यह है कि दो मृतकों की शादी इसी महीने होने वाली थी। हादसा गढ़वा-नगर ऊंटरी एनएच 75 मार्ग पर बीती देर रात्रि में हुआ, जहां तीन युवकों की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टक्कर मारी।घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ी। सड़क हादसे में तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक का इलाज हुआ, लेकिन दूसरे की मौत हो गई। तीसरा युवक रांची रिम्स भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों में नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के झुमरी गांव में निवासी विकास यादव (24 वर्ष), उसी थाना क्षेत्र के गरबांध गांव में निवासी विनोद यादव, और तीसरा व्यक्ति गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बघौता गांव का सूरज यादव थे।

जानकारी के मुताबिक तीनों लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में मृत्युभोज कार्यक्रम में जा रहे थे, जब हादसा हुआ। यह घटना रमना थाना क्षेत्र के कबिसा लाल बागान के समीप हुई। पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जें में लिया।

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिवार में हाहाकार मचा है क्योंकि दो युवकों की शादी इसी महीने होने वाली थी।

यह भी पढ़े:

Google News Follow up Button

Follow:
मेरा नाम अनिल कुमार है और मैं झारखण्ड के बोकारो जिले में रहता हूँ। मैंने 2023 में कंटेंट राइटिंग की शुरुवात की थी। मुझे झारखण्ड के लोकल न्यूज़ पढ़ना और उनके बारे लिखना का बड़ा शौक है | अब मैं Jbkssnews.com की सहायता से, मैं आप तक झारखण्ड की हर छोटी बड़ी खबर बताने के लिए तत्पर हूँ। Thank You
Leave a comment